भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। जांघ की सर्जरी करवाने के बाद से वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में निरंतर मेहनत कर रहे हैं। राहुल आगामी महीनों में खेले जाने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स से पहले फिट होकर टीम में वापसी करने की कोशिश में हैं। इस बीच उन्होंने ट्रेनिंग से थोड़ा ब्रेक लेकर दोस्तों संग अपना वीकेंड एन्जॉय किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।दरअसल, 31 जुलाई सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में केएल राहुल अपने कुछ दोस्तों संग मिलकर तरह-तरफ का एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा उन्होंने खुद को रिफ्रेश करने के लिए किया। वीडियो में राहुल अपने दोस्तों संग बोटिंग, शूटिंग, राइडिंग और कई सारे मजेदार गेम्स खेलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,सामान्य चीजों से दूरी बनाकर अपने दोस्तों के साथ इस उत्तम वीकेंड स्थान पर एन्जॉय किया।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने उन्हें जांघ की सर्जरी करवाने को कहा था। फिर राहुल मेगा लीग को बीच में ही छोड़कर लंदन सर्जरी करवाने गए थे।सर्जरी करवाने के बाद से दाएं हाथ का बल्लेबाज अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि राहुल ने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है और पूरी उम्मीद है कि वह एशिया कप के आगाज से पहले पूरी तरफ से फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। राहुल टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी वापसी से टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।