एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दौरान जहाँ मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हैं, तो वहीं मैदान के बाहर कमेंटेटर के तौर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की भी आपस में भिड़ंत चलती रहती है। क्रिकेट जगत की सबसे प्रमुख टेस्ट सीरीज एशेज 2023 का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने दो विकेटों से रोमाँचक जीत दर्ज की थी।मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम जब दूसरी बार बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस दौरान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें पोंटिंग ने पीटरसन की अपने एक लाइन के जवाब से बोलती बंद कर दी थी। इस बीच आईसीसी ने उनका एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उस वायरल वीडियो के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है।दरअसल, पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के लंच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मैच को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पीटरसन लगातार जो रूट की बल्लेबाजी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे। वहीं, पोंटिंग ने एक ही बार में बता दिया कि सच्चाई क्या है।वीडियो में पीटरसन ने रूट की तारीफ करते हुए कहा था कि, 'रूट मैच में हावी दिखे, वह गेम चलाते हैं। जब रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तब ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना सिर खुजलाते हुए सोच रहे थे कि अब क्या करें।' पोंटिंग उनकी ये सभी बातें चुपचाप खड़े को होकर सुनते रहे और जब उनके बोलने की बारी आई, तो उन्होंने कहा था कि 'हां, लेकिन वो आउट हो चुके हैं और उन्होंने 40 प्लस स्कोर ही बनाये हैं।' View this post on Instagram Instagram Postवहीं, आईसीसी द्वारा पोस्ट किये नए वीडियो में जब रिपोर्टर ने पोंटिंग से इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया, 'यह पुरानी लड़ाई है। हम जब कमेंट्री बॉक्स में होते हैं तो ऐसा मस्ती-मजाक हर दिन चलता रहता है और हमें खिलाड़ियों के आंकड़ों के बारे में जानकारी रहती है। जब मुझे उन्हें मजा चखाने का मौका मिला तो मैंने इसे छोड़ा नहीं।'