बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया (Team India) के साथ तो नजर आते नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं। धवन अक्सर मजेदार रील्स साझा करते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और रील साझा की, जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी हैबता दें कि आईपीएल 2024 को लेकर टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, इसी कड़ी में हाल ही में पंजाब किंग्स की टीम ने अपना एक ट्रेनिंग कैंप लगाया था। वहां इस कैंप का शिखर धवन भी हिस्सा थे और काफी समय बाद वो नेट्स में नजर आए थे। आगामी सीजन में भी 38 वर्षीय धवन पंजाब की अगुवाई करते दिखेंगे।बुधवार को धवन ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की। वीडियो में उन्होंने शायरी करते हुए कहा,हंसना आता है मुझे, मुझसे गम की बात की नहीं होती। मेरी बातों में मजाक होती है, मेरी हर बात मजाक नहीं होती। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि धवन पिछले दिनों छुट्टियां मनाने के लिए गोवा में थे। वहां उन्होंने काफी एन्जॉय किया था, जिसकी झलक उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में देखने को मिली थी।दिसंबर 2022 में शिखर धवन ने खेला था अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलाबाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था और खराब प्रदर्शन की वजह से फिर उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था। इसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन को मौके मिले, जिसका उन्होंने पूरी तरह से फ़ायदा उठाया। मौजूदा समय में गिल तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में धवन की वापसी की उम्मीदें न के बराबर हैं। हालाँकि, अनुभवी बल्लेबाज ने अभी भी अपनी वापसी की उम्मीद छोड़ी नहीं है।