टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी बैक इंजरी से रिकवर होने के लिए इन दिनों बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस इंजरी के चलते अय्यर ने पिछले करीब छह महीनों में कई अहम मुकाबले और टूर्नामेंट मिस किये हैं। इनमें आईपीएल (IPL 2023) और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल भी शामिल है।हालाँकि, इस बीच उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अय्यर अपनी बैक इंजरी से तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। 13 जुलाई, गुरुवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आगे बढ़कर एक शानदार शॉट भी खेला। वीडियो को पोस्ट करते अय्यर ने एक टारगेट वाला इमोजी कैप्शन में लगाया है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अय्यर आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे। सीरीज के पहले टेस्ट में वह इसी इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे। सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले थे जिसकी कुल चार पारियों में वह सिर्फ 42 रन बना पाए थे।श्रेयस अय्यर कथित तौर पर एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगेभले ही श्रेयस अय्यर ने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है लेकिन मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 वर्षीय खिलाड़ी के आगामी एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने की संभावना ना के बराबर है। अय्यर की फिटनेस के बारे में अपडेट देते हुए एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,अय्यर ने हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी पीठ दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिया था। उनकी पीठ का दर्द अभी भी उन्हें परेशान कर रहा है।गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से होगा जो कि हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जायेगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और बाकी के श्रीलंका में खेले जायेंगे।