Virat Kohli, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक वैसा नहीं रहा है, जैसा उम्मीद की जा रही थी। टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों में इस बार कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिली, जिसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि, इसके बावजूद फैंस के बीच किंग कोहली को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है और इसका नमूना यूएसए बनाम भारत (USA vs IND) मैच के दौरान देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में फैंस कोहली को बेहद अनोखे अंदाज में चीयर करते नजर आए।अनुष्का शर्मा का नाम लेकर फैंस ने बढ़ाया विराट कोहली का हौसलादरअसल, यह वाकया यूएसए की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। कोहली को बाउंड्री लाइन के पास देखकर स्टैंड में मौजूद दर्शको को '10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी, 'दिवाली हो या होली, अनुष्का Loves कोहली' कहते हुए सुना गया। फैंस को इस तरह से चीयर करता देखकर कोहली का भी रिएक्शन देखने लायक रहा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।आप भी देखें यह वीडियो:यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहलीइस मुकाबले में यूएसए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी। विराट कोहली ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए। टूर्नामेंट में ये तीसरी बार रहा जब दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले।वहीं, उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी फ्लॉप हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (50*) ने शिवम दुबे (31*) के मिलकर मोर्चा संभालते हुए 19वें ओवर में टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है।विराट कोहली अब तक खेले तीन मैचों में 5 रन ही बना पाए हैं। टूर्नामेंट में आगे टीम को कई बड़ी टीमों से टक्कर लेनी है, ऐसे में कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरुरी है।