Watch Video: T20 World Cup के लिए रवाना हुए विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस का दिल जीतते आये नजर

Photo Courtesy : X snapshots.
Photo Courtesy : X snapshots.

Virat Kohli USA T20 World Cup: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। यूएसए जाने के लिए कोहली मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान फैंस भारी संख्या में कोहली की एक झलक पाने के लिए पहले से वहां मौजूद नजर आये। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और अपने एक फैन को ऑटोग्राफ भी दिया। बता दें कि टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।

Ad
Ad

ट्रैनिन सेशन में टीम इंडिया को हुई परेशानी!

टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण को जीतने के इरादे से भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। बुधवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क के कैंटियाग पार्क में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। सेशन के बाद पता चला कि कोच राहुल द्रविड़ ट्रेनिंग सेशन में दी गई औसत सुविधाओं से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया ने अस्थायी स्थल पर उपलब्ध छह ड्रॉप-इन पिचों में से तीन का इस्तेमाल किया। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'पिच से लेकर अन्य सुविधाओं तक सब कुछ अस्थायी है। यह कहना सही होगा कि वहां दी गईं सुविधाएं औसत थीं, जिसे लेकर टीम ने अपनी चिंताएं जताई हैं।' हालाँकि, आईसीसी की ओर से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब हो कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया कैंटियाग पार्क की सुविधाओं का उपयोग करेगी। मेन इन ब्लू ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेगी और उनमें से तीन मैच उसे न्यूयॉर्क में ही खेलने हैं। वहीं, टीम इंडिया अपना एक मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगी।

न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोई ट्रेनिंग सेशन के लिए कोई सुविधा नहीं है और मॉड्यूलर वेन्यू का उपयोग केवल मैचों के लिए किया जाएगा। आईसीसी ने कैंटियाग पार्क को टीमों के लिए आधिकारिक ट्रेनिंग स्थल के रूप में नामित किया है और यह स्थल स्टेडियम से काफी दूरी पर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications