'हमें अपने स्‍टार खिलाड़ी की कमी खली', अफगानिस्‍तान की शर्मनाक हार के बाद कप्‍तान ने किया बड़ा खुलासा

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा कि राशिद खान की कमी खली
अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा कि राशिद खान की कमी खली

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के हाथों एकमात्र टेस्‍ट में 546 रन की शर्मनाक शिकस्‍त सहनी पड़ी। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हसमतुल्‍लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने स्‍वीकार किया कि उन्‍हें टेस्‍ट में राशिद खान (Rashid Khan) की कमी खली। राशिद खान अपने कार्यभार प्रबंधन के लिए एकमात्र टेस्‍ट में नहीं खेले।

Ad

याद दिला दें कि चार साल पहले बांग्‍लादेश पर अफगानिस्‍तान की ऐतिहासिक जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। तब लेग स्पिनर ने 11 विकेट लिए थे और अफगानिस्‍तान ने 224 रन की जीत दर्ज की थी।

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हसमतुल्‍लाह शाहिदी ने बांग्‍लादेश के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त के बाद कहा, 'निश्चित ही हमें राशिद खान की कमी खली। वो हमारे सुपरस्‍टार गेंदबाज हैं। पिछली बार हमने बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट जीता था, उसमें राशिद ने 11 विकेट लिए थे। उनका हमारी टीम पर काफी प्रभाव है।'

शाहिदी ने आगे कहा, 'राशिद खान हमारे लिए महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमारे लिए दो बड़े टूर्नामेंट्स आने वाले हैं, एशिया कप और वर्ल्‍ड कप। राशिद खान की पीठ में हल्‍का दर्द है और हम चाहते थे कि वो इस मैच में आराम करें व वनडे की तैयारी करें।'

हसमतुल्‍लाह शाहिदी ने कहा कि उन्‍हें अपने गेंदबाजों जहीर खान व आमिर हमजा ने दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, लेकिन वो अपने गेंदबाजों के प्रयासों से निराश हैं। शाहिदी ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा, हम 28 महीने बाद खेले। इन गेंदबाजों ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेली, लेकिन मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलने में फर्क है। हमें ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने की जरुरत है और मुझे जहीर व हमजा से जयादा बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। मगर इन दोनों ने दमदार प्रदर्शन नहीं किया।'

उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता। हालांकि, इस स्‍तर पर इतनी नो बॉल स्‍वीकार्य नहीं है। इस मैच में हम शुरुआत से अनुशासित नहीं रहे। गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की और कई नो बॉल डाली।'

शाहिदी ने शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर हरा विकेट देखकर हैरानी प्रकट की। उन्‍होंने कहा, 'यह पहला मौका है जब मैंने बांग्‍लादेश में इस तरह के विकेट देखे हैं। यहां बल्‍लेबाजी करना मुश्किल था। कुछ गेंदें उछाल ले रही थी तो कुछ नीचे रह रही थी। इस तरह की हार से निराश हैं। हमें सुधार करना होगा। हमें उम्‍मीद है कि दमदार वापसी करेंगे। यह मैच अब इतिहास है और हम सीमित ओवर सीरीज की मजबूत तैयारी करेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications