टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मौजूदा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल ही में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा के एक ट्रेंडिंग 'Srivalli' गाने पर हुक स्टेप किया और इन्स्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया। इस गाने का जादू कई क्रिकेटर्स के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है।हाल ही में इस लिस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayen Bravo) का नाम शामिल हुआ है। ड्वेन ब्रावो क्रिकेट में बेहतरीन खेल के अलावा अपने 'चैंपियन' डांस के चलते जाने गए और उन्होंने भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस गाने पर अब ट्रेंडिंग हुक स्टेप किया है।चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रहे ड्वेन ब्रावो ने 'Srivalli' गाने पर हुक स्टेप करते हुए डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को टैग किया और पूछा है कि उन्होंने कैसा किया है? ड्वेन ब्रावो ने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'मैं भी ट्रेंड के साथ जा रहा हूँ। सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर कैसा क्या मैंने!! ब्रावो के इस सवाल पर डेविड वॉर्नर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि, 'Haha लीजेंड, आप ही असली चैंपियन हो मेरे भाई!' डेविड वॉर्नर के अलावा अल्लू अर्जुन ने भी ब्रावो के डांस को सराहा है।आपको बता दें कि कुछ सालों पहले ड्वेन ब्रावो का चैंपियन गाना क्रिकेट जगत में काफी हिट हुआ था, जिसपर क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों ने जमकर डांस किया और अभी भी इस गाने पर लोग थिरकते हुए नजर आते हैं। View this post on Instagram Instagram Postडेविड वॉर्नर और सुरेश रैना ने भी किया Srivalli गाने पर हुक स्टेपसुरेश रैना ने वीडियो में अपने परिवार के दो सदस्यों के संग 'Srivalli' गाने के हुक स्टेप किया था तो वहीँ दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने भी पुष्पा फिल्म के ट्रेंडिंग गाने पर हुक स्टेप का वीडियो अपलोड किया है, जिसे दर्शकों ने काफी सरहाया। डेविड वॉर्नर ने 'Srivalli' गाने के हुक स्टेप को कॉपी किया और डांस किया है। इन तीनों ही दिग्गज खिलाड़ियों की वीडियो पर अल्लू अर्जुन ने कमेन्ट करके वाहवाही की है। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post