कौन है नितीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ जड़ा जबरदस्त अर्धशतक? 

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 23वां मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के बीच हो रहा है है, जिसमें आंध्र प्रदेश के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने दबाव की स्थिति में खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक बनाया। ज्यादातर क्रिकेट फैंस नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अहम जानकारी देंगे।

Ad

नितीश कुमार रेड्डी का जन्म 26 मई, 2003 को विशाखापट्टनम में हुआ था। वह घरेलू स्तर पर आंध्र के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 में नितीश कुमार रेड्डी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

पंजाब किंग्स के विरुद्ध 20 वर्षीय क्रिकेटर ने दबाव में खेलते हुए 37 गेंदों में 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की मदद से हैदराबाद की टीम 182/9 का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हो पाई।

नितीश ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.96 की औसत से 566 रन बनाये हैं, जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 52 विकेट भी झटके हैं। अपने लिस्ट ए करियर में दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 36.63 की औसत से 403 रन बनाये हैं। इस दौरन उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 14 विकेट भी हासिल किये हैं। वहीं, आठ टी20 मैचों में उन्होंने 26.50 की औसत से 106 रन बनाये हैं।

उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र के लिए पदार्पण किया था और निचले क्रम में 60 गेंदों में 39 रन बनाकर आंध्र को सात विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।नितीश के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए ही हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications