वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच 23 जनवरी से टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत होनी है। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जायेंगे लेकिन इस अहम श्रृंखला से पहले इंग्लैंड टीम (England) ने एक अभ्यास मैच में शिरकत की इंग्लैंड का सामना बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट XI से हुआ। मेहमान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा और फिर मुकाबले को आसानी के साथ 94 रनों से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो जेसन रॉय (Jason Roy) रहे जिन्होंने 47 गेंदों पर 115 रनों की धुआंधार पारी खेली।आपको बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मैचों के दौरान जेसन रॉय चोटिल हो गए थे और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उनके बाहर होने का खामियाजा इंग्लैंड टीम को भुगतना पड़ा और टीम का सफ़र सेमीफाइनल में थम गया। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने अभ्यास मैच में जबरदस्त वापसी की है। BCA प्रेसिडेंट XI के विरुद्ध उन्होंने 36 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 47 गेंदों पर 115 रन बनायें जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।England Cricket@englandcricketWelcome back, @JasonRoy20! off balls We make from our overs3:07 AM · Jan 20, 20223297146Welcome back, @JasonRoy20! 😍1⃣1⃣5⃣ off 4⃣7⃣ balls 💪We make 2⃣3⃣1⃣ from our 2⃣0⃣ overs https://t.co/iuN09pdPQ5इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में जीत के साथ किया विंडीज दौरे का आगाज़जेसन रॉय के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 231 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर विरोधी टीम के सामने खड़ा किया। जेसन रॉय के अलावा टॉम बेंटन ने 32 रन, जेम्स विन्स ने नाबाद 40 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 32 रनों की अहम पारी खेली। मोइन अली केवलमात्र एक रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए तो फिल साल्ट ने भी 15 रनों की नाबाद पारी खेली। BCA प्रेसिडेंट XI की तरफ से विंडीज के स्पिनर एश्ले नर्स ने दो विकेट अपने नाम किये। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी BCA प्रेसिडेंट XI की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम निर्धारित 20 में 137 रन बना पाई। प्रेसिडेंट XI की तरफ से शमर स्प्रिंगर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनायें। इंग्लैंड की तरफ से टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।