WI vs IND: ‘अंकल जी हमें भूख लगी है’, युजवेंद्र चहल ने युवा गेंदबाज का शेयर किया मजेदार वीडियो, देखें यहां

New Zealand v India - 3rd ODI
युजवेंद्र चहल के लाइव सेशन में अर्शदीप ने की मस्ती

वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रनों से मात दे दी है। अब वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 149 रन पर बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी। वहीं मैच से इतर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का एक मजाकिया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खाना मांगते नजर आ रहे हैं।

Ad

युजवेंद्र चहल के लाइव सेशन में अर्शदीप ने की मस्ती

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आए थे। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मस्ती करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई टीम बस में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अर्शदीप आवाज बदलकर मजाकिया अंदाज में कहते है कि ‘अंकल जी हमें भूख लगी है। हमें खाना दो ना। अर्शदीप का यह फनी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आउट ऑफ कॉन्टेक्स क्रिकेट ने ट्विटर पर शेयर किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने इस मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप ने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए 2 सफलता हासिल की। अर्शदीप ने मैच में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 48 रन और शिमरोन हेटमायर को 10 रनों पर चलता किया। हालांकि अर्शदीप सिंह के इस शानदार गेंदबाजी के बाद भी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी और लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार 6 अगस्त को होगा। इस मैच में भारतीय टीम वापसी के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications