WI vs IND : रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की कर दी धुनाई, विराट कोहली के रिएक्शन का वीडियो वायरल

Photo Courtesy: Dumbnids Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Jio Cinema/Fancode Snapshots

शनिवार (29 जुलाई) को बारबाडोस में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैच से जुड़ा रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें 'हिटमैन' यूजी की धुनाई करते नजर आ रहे हैं।

Ad

रोहित शर्मा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बीच की बॉन्डिंग के बारे में सभी फैंस काफी अच्छे जानते हैं। रोहित अक्सर चहल की खिंचाई और उनके साथ मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। दूसरे वनडे के दौरान भी ऐसा ही एक मजेदार सीन देखने को मिला।

दरअसल, वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान 24वें ओवर में रोहित, चहल, विराट कोहली और जयदेव उनादकट चारों खिलाड़ी डगआउट में साथ में बैठे आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। इसी दौरान चहल की किसी बात को लेकर रोहित मस्ती में उनकी पीठ पर मुक्के मारने शुरू कर देते हैं। चहल की पिटाई होते देखकर विराट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वहीं, चहल पर अपना हाथ साफ़ करने के बाद 'हिटमैन' कैमरे से खुद का चेहरा भी छुपाने नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार

इस मैच भी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच की तरह फिर से कुछ फेरबदल किये। हालाँकि, इसका नतीजा टीम के सामने हार के रूप में आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 40.5 ओवरों में महज 181 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में विंडीज टीम ने 34.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णयक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications