भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जायेगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऐसे कई खिलाड़ी है जो पहली बार इस मैदान पर खेलेंगे। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों से एक सवाल किया गया कि अमेरिका का नाम सुनने के बाद उनके दिमाग में पहला ख्याल कौन सा आता है जिसके सभी ने मजेदार जवाब दिए।दरअसल, शनिवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान मस्ती भी करते दिखे। इसके बाद बारी-बारी से सभी से पूछा गया कि, यूएसए का नाम सुनने के बाद पहली चीज आपके दिमाग में क्या आती है। हार्दिक पांड्या कहते हैं, काफी लोग यहाँ के सपने देखते हैं।इसके बाद युवा गेंदबाज मुकेश कुमार बताते हैं कि मैंने अमेरिका सुना था। यूएसए तो पढ़ाई लिखाई करने के बाद पता चला। इसी तरह वीडियो में आगे सभी खिलाड़ियों की तरफ से मजेदार जवाब सुनने को मिले।बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,जैसे कि WI vs IND T20I श्रृंखला की कार्रवाई आज से शुरू हो रही है और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थानांतरित हो रही है। हमने टीम इंडिया के सदस्यों से पूछा कि यूएसए सुनते ही उनके दिमाग में सबसे पहले क्या ख्याल आता है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि सीरीज के पहले दोनों मैचों में मेजबान टीम ने मेहमानों को मात दी थी। हालाँकि, तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेटों से एक आसान जीत हासिल की थी और सीरीज में खुद को बनाये रखा है। वेस्टइंडीज के पास आज के मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका होगा, जबकि टीम इंडिया के लिए आज भी 'करो या मरो' वाली स्थिति होगी।