भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। इशान ने अपना जन्मदिन वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाया। सोशल मीडिया पर इशान के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है। इशान वीडियो में केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं केक कटिंग के बाद इशान के साथी खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।केक से नहाये इशान किशनभारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इशानटीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इशान किशन अपने बर्थडे का केक काटते नजर आ रहे हैं। इशान शुरुआत में अपने बर्थडे का केक काटते हैं। वहीं केक कटिंग के बाद मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल उनके चेहरे पर केक लगाते हैं। केक लगाते-लगाते सिराज और गिल इशान का चेहरा केक में डाल देते हैं। इसके बाद इशान केक से पूरी तरह नहा लेते हैं। इशान किशन ने इस खास वीडियो को पोस्ट करते हुए सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। भारत के लिए इशान अबतक 1 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इशान किशन ने टेस्ट में भारत के लिए 1 रन, वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 653 रन बनाए हैं। इशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया है। अपने पहले टेस्ट में इशान 1 रन पर नाबाद रहे थे। इशान अब त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक्शन में नजर आएंगे। इस टेस्ट में इशान बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।