WI vs IND : ऋषभ पन्त के बल्ले से इशान किशन ने लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक

ऋषभ पंत के बैट के साथ ईशान किशन (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)
ऋषभ पंत के बैट के साथ इशान किशन (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी है। इस टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी। वहीं खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। मैच का चौथा दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के लिए बेहद खास रहा। दरअसल, उन्होंने मैच के चौथे दिन नंबर चार पर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। किशन का यह अर्धशतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने ये फिफ्टी अपने दोस्त और टीम इंडिया के युवा स्टार ऋषभ पंत के बल्ले से लगाई थी।

Ad

ऋषभ पंत के बल्ले से किशन ने लगाया पहला अर्धशतक

इशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। किशन ने नंबर 4 पर बैटिंग का खूब फायदा उठाया और आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की। इशान किशन मैच में भारत के स्टार यवा विकेटकीपर बल्लेबाज और चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत का बल्ला लेकर बैटिंग करने आए थे। इशान किशन ने पंत के बल्ले से ही अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। सोशल मीडिया पर अब पंत के बल्ले की फोटोज काफी वायरल हो रही है।

इशान किशन के अर्धशतक में खास बात यह भी रही की उन्होंने अपना अर्धशतक ऋषभ पंत की तरह वन हैंड सिक्स लगाकर पूरा किया। किशन का यह शॉट क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत की बैटिंग की याद आ गई। आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर, 2022 में कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। फिलहाल पंत अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। पंत जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करें फैंस यही चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications