WI vs IND : भारत पर लगातार दूसरी जीत के बाद वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान रोवमन पॉवेल ने किया बड़ा खुलासा

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने 2016 के बाद पहली बार भारत (India Cricket Team) को लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में मात दी है। रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को सात गेंदें शेष रहते दो विकेट से मात दी।

Ad

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान रोवमन पॉवेल ने जीत के बाद खुशी जताई।

रोवमन पॉवेल ने कहा, 'इस पोजीशन में रहना बहुत अच्‍छी बात है। उम्‍मीद है कि हम जीतते जाएंगे। हम हमेशा से जानते थे कि यह निर्भर करेगा कि स्पिन के खिलाफ किस तरह बल्‍लेबाजी करेंगे। यह दर्शाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।'

पॉवेल ने आगे कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि जब भी बल्‍लेबाज गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश करेंगे तो पहले ओवर से शॉट नहीं खेलेंगे। इसलिए मैंने विशेषकर तेज गेंदबाजों को एक ओवर का स्‍पेल दिया क्‍योंकि गर्मी भी बहुत थी। इस तरह बल्‍लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहे।'

कैरेबियाई कप्‍तान ने निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी के बारे में भी अपनी राय प्रकट की। पॉवेल ने कहा, 'रिस्‍ट स्पिनर्स के खिलाफ खेलना दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज चहल, कुलदीप और बिश्‍नोई के खिलाफ खुलकर शॉट लगा सकते हैं। उन्‍होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।'

रोवमन पॉवेल ने रोमारियो शेफर्ड की भी तारीफ की, जिन्‍होंने मैच में इशान किशन और अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। पॉवेल ने कहा, 'रोमारियो शेफर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया। यह दिखाता है कि जब आप खिलाड़ी में विश्‍वास भरें तो वो क्‍या करके दिखा सकता है। यह सिर्फ उनके साथ नहीं बल्कि सभी खिलाड़‍ियों के साथ है।'

याद दिला दें कि वेस्‍टइंडीज ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में पहले मुकाबले में भारत को 4 रन से मात दी थी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications