भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने मेजबानों को 9 विकेटों से बुरी तरह से हराया। इस जीत के साथ अब ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है। वहीं, मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कुछ अहम खुलासे किये।दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस अहम जीत में अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाएं हाथ के गेंदबाज ने जहाँ 3 विकेट चटकाए, तो वहीं गिल बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने 47 गेंदों में 77 रन ठोके। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात की। वीडियो की शुरुआत में गिल ने अर्शदीप से पिच के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि, जब मैंने शुरू किया तभी पता चल गया था पिच सपाट है और फिर मैंने अपनी गति में बदलाव किया और धीमी गेंदें फेंकी। View this post on Instagram Instagram Postगिल ने आगे पूछा आज आपके परिवार वाले मैच देखने आये थे, तो आप पर कोई दबाव था? अर्शदीप ने बताया कि, हां, पापा यहाँ खेलने आते थे और आज मेरा भाई भी उनके साथ कनाडा से आया है। उनके तरफ से आज थोड़ा एक्स्ट्रा स्पोर्ट था।' फिर अर्शदीप ने गिल को अपनी शानदार पारी के बारे में बताने को कहा इस पर गिल ने बताया कि, 'पहले तीन मैचों में मेरे दस भी नहीं बने थे तो मैंने सोचा आज उस कमी को पूरा करने का अच्छा मौका है। एक बार बस अच्छा स्टार्ट मिलने की देर थी जो हमें मिला और फिर हमने सोचा था कि पॉवरप्ले में तेज गति से रन बनाने हैं।'इसी दौरान गिल ने युवा बल्लेबाजों को अपने खराब प्रदर्शन के बाद किस तरह वापसी करें इस बारे में भी बात की और कुछ अहम सुझाव साझा किये। दोनों खिलाड़ियों को उम्मीद है कि आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच भी टीम इंडिया जीतेगी और सीरीज जीतकर हम खुशी-खुशी वापस जायेंगे।