WI vs IND : 'मोहम्‍मद सिराज कब ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं', भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया खुलासा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three
मोहम्‍मद सिराज ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए

भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैर-मौजूदगी में सिराज ने अहम भूमिका निभाते हुए पहली पारी में पांच विकेट लिए और भारत को विशाल बढ़त दिलाई।

Ad

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मोहम्‍मद सिराज की जमकर तारीफ की है। जहीर खान ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'मोहम्‍मद सिराज पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ हैं और तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। बुमराह और शमी तेज गेंदबाज विभाग की जिम्‍मेदारी उठाते हैं और सिराज ने डिफेंसिव भूमिका निभाई। मगर वेस्‍टइंडीज में सिराज को जिम्‍मेदारी उठाने का मौका मिला और उन्‍होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया। वो इस स्‍तर पर शानदार गेंदबाज बनकर निखरे हैं।'

मोहम्‍मद सिराज की पूरे मैच के दौरान सोच निरंतर देखने को मिली। उन्‍होंने ऑन साइड पर फील्डिंग सजाई और अपने इरादे के संकेत दिए कि वो स्‍टंप्‍स पर हमला करने वाले हैं। हालांकि, तीसरे दिन के अंत में गेंद दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों से दूर जाने लगी तो सिराज ने इस रणनीति को तुरंत आजमाया।

इस पर जहीर खान ने कहा, 'आपने विकेट लेने के उसकी सोच देखी, जो कि समान थी। आपने देखा कि उसने फील्डिंग सजाई, जो कि ऑन साइड के हिसाब से थी क्‍योंकि वो स्‍टंप्‍स पर आक्रमण करना चाह रहा था। मगर जब तीसरे दिन के अंत में जब गेंद दाएं हाथ के बल्‍लेबाज से दूर जाने लगी तो उसके लिए चीजें बदलने लगी। उसने योजना बनाई कि चौथे दिन किस तरह गेंदबाजी करनी है।'

मोहम्‍मद सिराज के पांच विकेट से वेस्‍टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सिराज ने बोबल सीम का बेहतरीन उपयोग किया, जिसने बल्‍लेबाजों के लिए काफी मुसीबतें खड़ी की। जहीर खान ने कहा, 'शुरुआती ओवर्स में विकेट मिलने से हमेशा मदद मिलती है। सिराज ने उस स्‍पेल को कितनी खूबसूरती से डाला था। उसने वोबल सीम का शानदार उपयोग किया। वो गेंदें ऐसे आ रही थी कि बल्‍लेबाज को जानबूझकर खेलना पड़ रहा था। तो बल्‍लेबाज के रूप में आप उन गेंदों को छोड़ नहीं सकते थे।'

बहरहाल, बारिश के कारण भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications