वेलोसिटी की सुपरनोवाज पर जीत के बाद कप्‍तान दीप्ति शर्मा ने दिया बड़ा बयान

वेलोसिटी की कप्‍तान दीप्ति शर्मा ने सुपरनोवाज के खिलाफ 24* रन की मैच विजयी पारी खेली
वेलोसिटी की कप्‍तान दीप्ति शर्मा ने सुपरनोवाज के खिलाफ 24* रन की मैच विजयी पारी खेली

वेलोसिटी (Velocity) ने महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के नेतृत्‍व वाली वेलोसिटी ने मंगलवार को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में सुपरनोवाज (Supernovas) को 10 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी।

Ad

पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सुपरनोवाज ने पहले बल्‍लेबाजी की और हरमनप्रीत कौर (71) की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इसके जवाब में वेलोसिटी ने शैफाली वर्मा (51) और लौरा वोलवार्ट (51*) की शानदार पारियों के दम पर 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

वेलोसिटी की जीत पर कप्‍तान दीप्ति शर्मा ने खुशी जाहिर की। मैच के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा, 'मैच से पहले अभ्‍यास सत्र के दौरान हमारी टीम का विश्‍वास काफी अच्‍छा था। विकेट थोड़ा धीमा था और स्पिन हमारी ताकत। पावरप्‍ले में केट क्रॉस ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई। स्‍नेह राणा ने क्रॉस को बताया कि कैसे जश्‍न मनाना है और फिर वहां से हमने मैच पर पकड़ बनाई।'

दीप्ति शर्मा ने आगे कहा, 'हमने टीम के रूप में योजना बनाई और प्रत्‍येक खिलाड़ी को छोटी योजना दी थी। हम और बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्‍यान देंगे।'

दीप्ति ने बताया कि सुपरनोवाज के खिलाफ मैच में एक नहीं बल्कि दो टर्निंग प्‍वाइंट थे। उन्‍होंने कहा, 'शैफाली वर्मा की पारी और केट क्रॉस का गेंदबाजी स्‍पेल मैच के टर्निंग प्‍वाइंट थे।'

वेलोसिटी को अब अपना अगला मुकाबला स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली ट्रेलब्‍लेजर्स के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। ट्रेलब्‍लेजर्स को अपने पहले मैच में सुपरनोवाज के हाथों 49 रन की शिकस्‍त मिली थी। वेलोसिटी की कोशिश अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखने की होगी। वहीं ट्रेलब्‍लेजर्स वापसी करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications