Ashes 2023 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही रोमांचक तरीके से अपने नाम किया। पुरुषों की एशेज में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन कल से शुरू हो रहे महिला एशेज सीरीज (Women's Ashes 2023) के एकमात्र टेस्ट मैच पर भी सभी की निगाहें रहेगी। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड (England Women's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Women's Cricket Team) की महिला टीमें एकमात्र टेस्ट मैच में एक दूसरे मुकाबला करती हुई नजर आएँगी। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है, जिसमें दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू होने जा रहा है। इंग्लैंड महिला टीम ने ग्यारह खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है, जो कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इसमें युवा गेंदबाज लॉरेन फाइलर और अनुभवी बल्लेबाज डेनियल वयाट टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगी। सलामी बल्लेबाज के रूप में टैमी ब्यूमोंट और एमा लम्बा होंगी तो नंबर 3 पर कप्तान हीथर नाइट बल्लेबाजी करने के लिए आएँगी। मध्यक्रम में नैट सीवर ब्रंट, सोफी डंकली और डेनियल वयाट बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगी। विकेटकीपर की भूमिका में एमी जोन्स होंगी तो स्पिन विभाग में अनुभवी सोफी एक्लेस्टन का नाम मौजूद है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में केट क्रॉस, लॉरेन बेल और युवा गेंदबाज लॉरेन फाइलर होंगी।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र 5 दिन का टेस्ट मैच 22 जून से शुरू होगा और साल 2000 के बाद पहली बार होगा जब इंग्लैंड अपनी धरती पर 5 दिन का टेस्ट मैच खेलेगी। इस टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित होंगे।एकमात्र एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग XIहीथर नाइट (c), टैमी ब्यूमोंट, एमा लैम्ब, नेट सीवर-ब्रंट, सोफिया डंकले, डेनियल वयाट, एमी जोन्स, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, केट क्रॉस।England Cricket@englandcricketOur England Women's XI for the Test is out...#EnglandCricket | #Ashes | @LV_Cricket22228Our England Women's XI for the Test is out...👀#EnglandCricket | #Ashes | @LV_Cricket