T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने भारतीय टीम से बदला लेने की बात पर दी अहम प्रतिक्रिया

Australia v New Zealand One-Day International Series Media Session
हम पैट कमिंस की टीम के साथ सपोर्ट में खड़े हुए है - लेनिंग

ICC Women's T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (Team India) की महिला टीमों के बीच खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) से एक अजीबोगरीब सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया, जिसका जवाब उन्होंने बड़ी सहजता के साथ दिया है। पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर जहाँ टीम को पहले दो टेस्ट मैच में करारी हार मिली है। इसी पर मेग लेनिंग से सवाल पूछा गया कि क्या उनकी टीम इन करारी हार का बदला भारतीय महिला टीम के खिलाफ लेंगी?

Ad

मेग लेनिंग ने इस अजीबोगरीब सवाल पर बड़े ही ठन्डे दिमाग से जवाब दिया और कहा कि, 'देखिये हमने इस विषय पर बात नहीं की है। हमारी पुरुषों की टीम अपनी बेहतर कोशिश कर रही है और साथ ही तैयारी में भी लगी हुई है, जिससे वह आगामी मैचों में अच्छा खेल सके। हम उनके साथ उनके सपोर्ट में खड़े हुए है और मैं आशा करती हूँ कि आगामी दो टेस्ट मैचों में वह अच्छा क्रिकेट खेले और टीम के लिए अच्छा नतीजा प्राप्त करे।'

पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी जहाँ कंगारू टीम ने जीत हासिल करते हुए 5वां टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर मेग लेनिंग ने आगे कहा है कि, 'जाहिर तौर पर हम दोनों टीम एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। वे एक बेहतरीन और अविश्वसनीय टीम हैं। उनके पास कुछ मैच विनर और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और यह एक धमाकेदार गेम होने वाला है। हम यहां इस तरह के मैच का हिस्सा बनने ही आए थे और हम जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications