T20 World Cup से बाहर हुई भारतीय खिलाड़ी, हरमनप्रीत कौर पर सेमीफाइनल से पहले होगा बड़ा फैसला

India v Australia - 2022 ICC Women
पूजा वस्त्रकार के स्थान पर स्नेह राणा को टीम में शामिल कर लिया गया है

ICC Women's T20 World Cup में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और दिग्गज गेंदबाज पूजा वास्त्रकर (Pooja Vastrakar) मैच से पहले बीमार पड़ गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि पूजा वस्त्रकार टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।

Ad

पूजा वस्त्रकार के स्थान पर रिजर्व खिलाड़ी स्नेह राणा को टीम में शामिल कर लिया गया है। आईसीसी की तकनीकी समिति ने स्नेह राणा को भारतीय टीम में वस्त्राकर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है। पूजा वस्त्रकार ने इस टूर्नामेंट में अभी तक औसतन ही प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मुकाबलों में केवल 2 विकेट प्राप्त किये, जबकि दो बार बल्लेबाजी मिलने पर वह ज्यादा प्रतिभा नहीं दिखा पाई।

हरमनप्रीत कौर के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ ख़ास नहीं जा रहा था ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होती है तो उनके स्थान पर हरलीन देओल को मौका मिल सकता है। हालांकि भारतीय टीम उम्मीद कर रही है कि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच तक फिट हो जाएं, क्योंकि अगर वो बाहर होती हैं तो फिर टीम को काफी नुकसान होगा। इसकी वजह ये है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राधा यादव भी फिटनेस की समस्या से जूझ रही हैं। कप्तान हरमन अगर समय पर रिकवर नहीं हो पाईं तो फिर स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी करेंगी।

टूर्नामेंट को अगर देखें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। चार मैचों में अभी तक वो केवल 66 रन ही बना पाई हैं। हालांकि इतने बड़े मैच में कप्तान का रहना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि वो ऐसी प्लेयर हैं जो कभी भी बड़ी पारी खेलकर मैच का पासा पलट सकती हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications