भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर है। भारतीय टीम भी इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को अपने नाम करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। हाल ही में केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नेट्स में कमाल की बैटिंग करते और विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं।केएल राहुल पूरी तरह से हुए फिटकेएल राहुल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल बैटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक शॉट लगाते नजर आए। वहीं विकेटकीपिंग के अभ्यास के दौरान वह डाइव लगाकर कैच पकड़ते हुए और विकेट के नजदीक आकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को केएल राहुल का यह रिकवरी वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देख फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे और विश्व कप में भारत की जीत में कमाल की भूमिका निभाएंगे। View this post on Instagram Instagram Postकेएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक्शन में नजर आ सकते हैं। हालांकि केएल राहुल के इंजरी के बाद इस इशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए अपनी सेवाएं देते नजर आए हैं। किशन ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में राहुल को वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह पाने के लिए इशान किशन से कड़ी चुनौती मिलेगी। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल की वापसी कब होती है और वह आने वाली सभी चुनौतियों से कैसे निपटते हैं?