नीदरलैंड्स टीम (Netherlands Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) आज अपने अभियान की शुरुआत बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान (PAK vs NED) के विरुद्ध की। टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई स्‍कॉट एडवर्ड्स कर रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि डच टीम को इवेंट की बाकि टीमों से कमजोर समझा जा रहा है लेकिन उन्होंने कई मौकों पर बड़ी टीमों को मात दी है।इस बार भी टीम से इसी तरह के तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं इस दौरान जब टीम के कुछ खिलाड़ियों से उस खिलाड़ी का नाम बताने को कहा गया जिन्हें वह वर्ल्ड कप के लिए वापस बुलाना चाहते हैं तो सभी ने पूर्व कप्तान रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) का नाम लिया।बता दें कि शुक्रवार को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में खिलाड़ियों से संन्यास ले चुके उस एक खिलाड़ी का नाम बताने को कहा गया, जिसे वह इस टूर्नामेंट में वापस बुलाना चाहेंगे। इसके जवाब में बारी-बारी से सभी ने डच टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रयान टेन डोशेट का नाम बताया।उन्होंने कहा, टेन डोशेट डच टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2011 में जब पिछली बार भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब उनका प्रदर्शन कैसा रहा था ये बात सभी जानते हैं। इस बार भी अगर वह टीम में होते तो टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत होता, लेकिन अफ़सोस की बात हैं उन्होंने कुछ साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया।'आईसीसी ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,रयान टेन डोशेट सभी की पहली पसंद हैं। View this post on Instagram Instagram Post2011 वर्ल्ड कप में रयान टेन डोशेट ने बल्ले से बरसे थे रनवर्ल्ड कप के दसवें संस्करण में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 61.40 की औसत से 307 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला। टूर्नामेंट में वह नीदरलैंड्स की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।