रमीज राजा ने शुभमन गिल को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर आंकने के खिलाफ चेतावनी दी है। पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय टीम को युवा ओपनर का हौसला बढ़ाना चाहिए भले ही उनके पास ओपनिंग के लिए अन्‍य विकल्‍प हो।शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की दमदार शुरूआत की और ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, युवा ओपनर आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेलने आए हैं। केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल 2021 में गिल ने 117.85 के स्‍ट्राइक रेट से 132 रन बनाए।आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए शुभमन गिल की जगह पर सवाल खड़े होने लगे थे कि उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया जाए। हालांकि द क्विंट से बातचीत के दौरान राजा ने कहा कि युवा ओपनर का समर्थन करने की जरूरत है।रमीज राजा ने कहा, 'गिल की क्षमता को आईपीएल प्रदर्शन से मत आंकिये। टेस्‍ट क्रिकेट में उसका स्‍ट्राइक रेट अच्‍छा है और वह विकेट के चारों ओर शॉट लगाते हैं। उन्‍हें सभी के समर्थन की जरूरत है क्‍योंकि मुझे संदेह है कि भारत जैसे देश में जब आपके पास ज्‍यादा संसाधन हो तो कुछ युवाओं को पर्याप्‍त मौके नहीं मिलते।'It's Day 2 of the intra-squad match simulation. After @RealShubmanGill got a steady start with 85 off 135 deliveries, @RishabhPant17 found his groove with a 121* off 94 deliveries.@ImIshant leads the pack with 3/36 #TeamIndia pic.twitter.com/YRNsVjweDt— BCCI (@BCCI) June 12, 2021शुभमन गिल के पास आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्‍लैंड दौरे में अपने आप को साबित करने का मौका है। ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट करियर की दमदार शुरूआत करने के बाद गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में संघर्ष किया और चार मैचों में 19.83 की औसत से रन बनाए।रोहित शर्मा के शुरूआती दिनों की याद दिलाते हैं शुभमन गिल: राजाशुभमन गिल के हाल में खराब प्रदर्शन के बावजूद रमीज राजा ने युवा ओपनर की तुलना रोहित शर्मा के शुरूआती दिनों से की है।"T20 cricket has got the moment but young players need to give priority to Test Cricket. Virat Kohli's emphasis on Test Cricket will help youngsters like Shubman Gill to improve. Performing in the traditional format is the way to achieve Greatness." - Ramiz Raja (To India TV)— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 10, 2021राजा ने कहा, 'शुभमन गिल में गजब की क्षमता है। गिल मुझे रोहित शर्मा के शुरूआती दिनों की याद दिलाते हैं। मुझे याद है कि इंटरनेशनल डेब्‍यू से पहले मैंने रोहित शर्मा को पाकिस्‍तान में खेलते हुए देखा था। कभी, आपको कुछ ही गेंदें भविष्‍य का संकेत दे देती है। कोई गलती नहीं करना। गिल हो सकता है कि रोहित शर्मा की लीग में शामिल हों।'शुभमन गिल को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण में से एक का सामना करना पड़ेगा। फाइनल में दमदार प्रदर्शन से गिल अपनी जगह भारतीय टीम में पक्‍की करने में कामयाब होंगे।