मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित WPL ऑक्शन में आज महिला खिलाड़ियों पर 5 टीमों द्वारा बोली लगाई जा रही है। महिला आईपीएल के रूप में अगले महीने से WPL 2023 की शुरुआत होगी। WPL की नीलामी की शुरुआत से पहले इस बड़ी महिला टी20 लीग के लोगो का अनावरण किया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह और आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने स्टेज पर जाकर WPL के लोगो को लॉन्च किया। महिला प्रीमियर लीग का लोगो आईपीएल के लोगो से काफी अलग है। WPL के लोगो के दौरान एक वीडियो को दिखाया गया जिसमें हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना जैसी दिग्गज खिलाड़ी नजर आई हैं और अंत में एक बल्लेबाज का चित्र लोगो के रूप में दर्शाया गया। आपको बता दें कि आईपीएल के लोगो में भी बल्लेबाज शॉट खेलता हुआ नजर आ रहा है और अब WPL के लोगो में भी एक महिला बल्लेबाज के चित्र को दर्शाया गया है।Women's Premier League (WPL)@wplt20𝗧𝗵𝗲 𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 Presenting the Women's Premier League (WPL) Logo #WPLAuction1229221𝗧𝗵𝗲 𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 🙌 🙌🎥 Presenting the Women's Premier League (WPL) Logo 👏 👏#WPLAuction https://t.co/zHxTZ1Pc6zमहिला आईपीएल की नीलामी में कई दिलचस्प बोलियाँ देखने को मिली हैं। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा तो मुंबई इंडियंस (MI) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम में शामिल किया। भारतीय महिला खिलाड़ी इस समय दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं और विश्व कप के खत्म होने के बाद वह WPL के पहले संस्करण के लिए जुड़ जाएँगी।विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिनके बीच कुल मिलाकर पूरे सत्र में 22 मैच होने हैं। सभी मैच 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेले जाएंगे। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होंगे। महिला आईपीएल के पहले सत्र में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के साथ गुजरात जायन्ट्स और यूपी वॉरियर्स के रूप में दो नई टीमें होंगी।