भारत में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का खूमार सिर कर चढ़ कर बोल रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से खेल रही ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पेरी का मानना है कि 'मंधाना के साथ खेलना उनके खिलाफ खेलने से बेहतर है।'बता दें कि डब्ल्यूपीएल में पेरी ने आरसीबी के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पेरी ने इस लीग के 6 मैचों में 41 की औसत से 205 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अब तक तीन विकेट झटके हैं।'मंधाना के साथ खेलना उनके खिलाफ खेलने से बेहतर'- एलिस पेरीवहीं, एलिस पेरी ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि स्मृति मंधाना के साथ खेलना उनके खिलाफ खेलने से बेहतर है। उन्होंने कहा, ' मंधाना के साथ खेलना बहुत शानदार है। वह एक अदभुत प्लेयर है। उनको बैटिंग करते देखना काफी अच्छा लगता है। उनके साथ खेलने पर बहुत सी नयी चीजें सिखने को मिलती है।' एलिस पेरी का यह खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और हीथर नाईट जैसी स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद आरसीबी की टीम का प्रदर्शन अब तक डब्ल्यूपीएल में बेहद खराब रहा है। आरसीबी इस टूर्नामेंट में 5 मैच हारने के बाद अपने छठे मुकाबले पहली जीत हासिल करने में सफल रही। इस जीत के बाद भी आरसीबी 2 अंक और -1.550 नेट रनरेट के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। हालांकि, आरसीबी फिलहाल गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है। टीम यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।