WPL 2023 : गुजरात जायन्ट्स की दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज को शामिल किया गया

गुजरात टीम अपना पहला मुकाबला कल मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी
गुजरात टीम अपना पहला मुकाबला कल मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत से पहले गुजरात जायन्ट्स (Gujarat Giants) को बड़ा झटका लगा है। WPL 2023 के ऑक्शन में 60 लाख की बोली लगातार गुजरात जायन्ट्स ने वेस्टइंडीज (West Indies) की दिग्गज ऑलराउंडर डीयेंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) बाहर हो गई है। हालांकि उनके बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चोट के चलते बाहर हुई हैं। डीयेंड्रा डॉटिन के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज किम गार्थ (Kim Gaarth) को शामिल किया गया है। गुजरात टीम अपना पहला मुकाबला कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ खेलेगी।

Ad

गुजरात जायन्ट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए किन गार्थ का फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'ऑस्ट्रेलिया से एक और शेरनी हमारी टीम को ज्वाइन कर रही है।' किम गार्थ ने हाल ही में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने 10 साल तक आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने आयरलैंड महिला टीम के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हुए है। उन्होंने आयरलैंड के लिए महज 14 साल की उम्र में साल 2010 में डेब्यू किया था लेकिन अब 12 साल बाद उन्होंने 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

Ad

डीयेंड्रा डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा भावुक सन्देश

गुजरात जायन्ट्स टीम के साथ न जुड़ने पर डीयेंड्रा डॉटिन ने ट्विटर के जरिये एक भावुक सन्देश लिखा है। उन्होंने किम गार्थ के शामिल होने के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर पोस्ट डाला और लिखा कि, 'मैं यह सब भगवन के हाथों में छोड़ रही हूँ, क्योंकि वह नहीं सोता है यानि वह सब कुछ देखता रहता है।' हालांकि उनका यह भावुक सन्देश उनके टीम से बाहर होने के लिए है या किसी और वजह से उन्होंने ऐसा लिखा है, इस पर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications