शुक्रवार (23 फरवरी) को डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (MIW vs DCW) के बीच खेले गए मुकाबले से वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन का आगाज हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मुंबई इंडियंस की हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) बैंगलोर के फैंस के साथ मिलकर 'RCB-RCB' के नारे लगाती दिखीं।दरअसल, टूर्नामेंट का पहला मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले से पहले जब एमआई का स्क्वाड बस के जरिये ग्राउंड की ओर जा रहा था, तब उस दौरान ट्रैफिक में जब बस कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। तभी कुछ फैंस ने आरसीबी-आरसीबी चिल्लाना शुरू कर दिया। एडवर्ड्स इस वाकये को बस की खिड़की से अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर रही होती हैं और वो भी फैंस के साथ आरसीबी के नारे लगाने लगती हैं।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर एडवर्ड्स को मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन में अपनी महिला टीम की हेड कोच नियुक्त किया था। उन्होंने अपने पहले ही साल में टीम को ट्रॉफी जीतवाई थी। यही वजह है कि दूसरे सीजन में भी अपनी उस भूमिका को निभा रही हैं।2023 में मुंबई इंडियंस के डब्लूपीएल का टाइटल जीतने के बाद एडवर्ड्स काफी खुश नजर आई थीं। उन्होंने टीम के विजेता बनने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा था,इस जीत के साथ हम सभी खुश हैं। यह खिताब हासिल करना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह एक शानदार टीम ग्रुप था और हम सभी एक दूसरे के साथ बने रहे। हरमनप्रीत कौर एक बेहतरीन कप्तान है और यह एक शानदार अनुभव रहा है।दूसरे सीजन में भी फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें हैं। उनकी मार्गदर्शन में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी लगातार अपना दूसरा ख़िताब जीतने की कोशिश में है।