WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़े एंडी फ्लॉवर, अहम भूमिका में आएंगे नजर

England U19 v India U19 - Under 19 Tri-series
England U19 v India U19 - Under 19 Tri-series

बुधवार से भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर बाहर आ रही है। जिंबाब्वे टीम (Zimbabwe Cricket Team) के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड टीम के पूर्व हेड कोच एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ सलाहकार के रूप में जुड़ चुके है।

Ad

एंडी फ्लॉवर साल 2009 से 2014 तक इंग्लैंड टीम के हेड कोच की भूमिका निभा चुके है। उन्होंने पहले भी टीम निदेशक के रूप में इंग्लैंड टीम को अपनी सेवाऐं प्रदान की है, और उनके निर्देशन में इंग्लिश टीम ने तीन एशेज सीरीज में सफलता प्राप्त की थी, जिसमें साल 2009 और 2013 में घरेलू धरती पर जीत हासिल की थी, तो वहीं साल 2010-11 में कंगारुओं को उनके घर पर पटखनी देकर एशेज को अपने नाम किया था।

टीम के साथ एशेज के दौरान भी बने रहेंगे फ्लॉवर

माना जा रहा है कि एंडी फ्लॉवर WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड में होने वाले एशेज सीरीज के लिए भी टीम के साथ इस भूमिका में जुड़े रहेंगे। मगर उनकी उपस्तिथी शायद एशेज के मध्य में होगी। पैट कमिंस की टीम के लिए, कोचिंग स्टाफ में फ्लॉवर का शामिल होना उनके चैंपियनशिप को जीतने की अपेक्षाओं को और बढ़ा देगा और साथ ही साथ उनकी मौजूदगी में टीम इंग्लैंड को उनकी धरती पर 22 साल बाद एशेज सीरीज में मात देने की भी पुरजोर कोशिश करेगी।

एंडी फ्लॉवर के टीम में शामिल होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी खुशी जाहिर की है, और कहा है कि हम सौभाग्यशाली है कि एंडी फ्लॉवर जैसे अनुभवी कोच उनकी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। कमिंस ने कहा,

पहले से ही उन्हें यहां अनुभव है, और इन परस्तिथियों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। उम्मीद है, उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम का भी पता होगा, इसलिए अगर वह हमें इंग्लैंड में खेलने के बारे में ऐसा कुछ बता सकते हैं, जिसके बारे में हमने सोचा नहीं होगा, तो यह लायक होगा। मुझे लगता है कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने उनके साथ काफी काम किया है, और आपने देखा है कि हम सालों से अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों को लाते रहते हैं। हम बहुत भाग्यशाली है कि हमारे पास एंडी जैसे अनुभवी व्यक्ति हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications