WTC Final : कप्तान रोहित शर्मा दिखे काफी परेशान, गुस्से में निकला अपशब्द

Rohit Sharma and Ravindra Jadeja (Image Credit - Disney Plus Hotstar)
Image Credit - Disney Plus Hotstar

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहला दिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना दिए हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया ने वापसी जरुर की लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुँच गया है ट्रेविस हेड 163 रन और स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Ad

इन दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 76 रन के स्कोर पर गिरा था उसके बाद से पहले दिन भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए, जिसकी वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश और नाराज नजर आए।

डब्लूटीसी फाइनल के पहले दिन गुस्से में नजर आए रोहित शर्मा

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और शुरुआत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया। लेकिन डेविड वॉर्नर के तेज-तर्रार 43 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को बूस्ट दिया और फिर ट्रेविस हेड ने काफी तेजी से अर्धशतक लगा दिया, जिसकी वजह से चाय के वक्त तक उनका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन हो गया था।

39वें ओवर की शुरुआत में जब रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे थे, तब रोहित शर्मा किसी चीज से काफी परेशान दिखाई दिए। उन्हें कैमरे पर यह कहते हुए सुनाई दिया कि,

"क्या यार तुम लोग"

ऐसा बोलने के बाद रोहित शर्मा को हाथ के इशारों के साथ हिंदी में कुछ अपशब्द बोलते हुए सुना गया और फिर उन्होंने कहा,

"कुछ भी यार तुम लोग, क्या कर रहे हो"

इससे साफ समझ में आ रहा था कि भारतीय कप्तान खुश नहीं थे। बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख़्वाजा को 0 पर पवेलियन वापस भेज दिया था। उसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर (43) का विकेट लिया था और फिर लंच के तुरंत बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लैबूशेन को बोल्ड कर दिया। अब देखना होगा कि डब्लूटीसी फाइनल का दूसरा दिन भारत के लिए कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications