इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। अब भारतीय फैंस की निगाहें 7 जून से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तरफ हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत आधी से ज्यादा भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस अहम मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है और बाकी बचे सदस्य जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे। पिछले कुछ दिनों से सभी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले की अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भारत के गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी कोच ने टीम की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है।भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने WTC के फाइनल के लिए टीम की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए बताया, 'तैयारी अच्छी चल रही है। पहला सेशन थोड़ा मुश्किल रहा लेकिन उसके बाद के दोनों सेशन अच्छे रहे। हम गेंदबाजों के वर्कलोड को टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मौसम और मैदान दोनों अच्छे हैं और हमें इन परिस्थितियों में खेलने की आदत डालनी होगी।'टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, 'सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलकर आ रहे हैं ऐसे में हमारी पहली कोशिश उनके वर्कलोड को प्रबंधित करने की होगी। आईपीएल के मुकाबले टेस्ट में फील्डिंग कंडीशंस थोड़ी अलग होती है। इस समय हम स्लिप और फ्लैट कैचिंग के ऊपर ज्यादा जोर दे रहे हैं।' View this post on Instagram Instagram Postभारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी टीम की तैयारियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इन सभी ने एक काफी बड़ा टूर्नामेंट खेला है। आईपीएल खेलने के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता। इसकी आदत डालने में उन्हें कुछ सेशन लगेंगे।'गौरतलब है कि तीनों कोचों का मानना है कि अभी मैच को शुरू होने में कुछ दिनों का समय बाकी है, ऐसे में टीम जितना ज्यादा अभ्यास करेगी उनके लिए उतना ही अच्छा होगा। हमारी कोशिश हर सेशन में खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकालने की रहेगी।