इंग्लैंड के ओवल (The Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच शुरू हो चुका है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सलाह दी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023) में सिर्फ एक मैच के बजाय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी चाहिए।डब्लूटीसी फाइनल के लिए आकाश चोपड़ा ने दी अपनी रायआकाश चोपड़ा का कहना है कि सभी का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट का अल्टीमेट फॉर्मेट है, लेकिन किसी के पास भी टेस्ट क्रिकेट को उतना सम्मान देने का वक्त नहीं है, जितने का वो हकदार है। 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच शुरू होने के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए लिखा,"यह काफी असहज बात है कि 2 साल तक चलने वाली चैंपियनशिप आपको ठीक लगती है, लेकिन 24 महीने के अंत में आपके पास तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टाइम नहीं है। जबकि सभी इस बात का दावा करते हैं कि यह (टेस्ट) अल्टीमेट फॉर्मेट है, लेकिन किसी के पास इसे उतना सम्मान देने का टाइम नहीं है, जितने का यह हकदार है।"Aakash Chopra@cricketaakashFind it really uncomfortable that you are okay to have a championship spread over two years…but can’t find time for a three-test series at the end of the 24 month cycle.While everybody claims that it’s the Ultimate Format, nobody has the time to give the respect it deserves … twitter.com/i/web/status/1…10239385Find it really uncomfortable that you are okay to have a championship spread over two years…but can’t find time for a three-test series at the end of the 24 month cycle.While everybody claims that it’s the Ultimate Format, nobody has the time to give the respect it deserves 🙏… twitter.com/i/web/status/1…आकाश चोपड़ा ने इस ट्वीट में आगे लिखा,"अगर आप तीन टेस्ट मैच नहीं खेल सकते तो फाइनल की चिंता क्यों? जिस टीम ने 2 साल में तालिका (पॉइंट्स टेबल) में शीर्ष स्थान हासिल किया है, उसे गदा (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा) दी जानी चाहिए ... जैसा कि पहले हुआ करता था। किसी भी मामले में, प्रत्येक सीरीज में कितने टेस्ट होने चाहिए, इसके संदर्भ में कोई एकरूपता नहीं है।"Aakash Chopra@cricketaakashIf you can’t accommodate three-tests, why bother with the finals at all? The team that has topped the table over 2-years should be given the mace…as it used to be the case earlier. In any case, there’s no uniformity in terms of how many Tests each series should have. 2/2268092If you can’t accommodate three-tests, why bother with the finals at all? The team that has topped the table over 2-years should be given the mace…as it used to be the case earlier. In any case, there’s no uniformity in terms of how many Tests each series should have. 2/2आकाश चोपड़ा ने इससे पहले अपने यूट्यूब वीडियो में भी यही बात कही थी, कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी डब्लूटीसी फाइनल 2023 में उतरने से पहले यही बात कह चुके हैं।उन्होंने कहा था कि, "मुझे नहीं लगता कि जब टीम दो साल की कड़ी मेहनत करने के बाद फाइनल में पहुंची है, तो उसकी जीत का फैसला सिर्फ एक मैच में हो सकता है। मेरे हिसाब से डब्लूटीसी फाइनल में कम से कम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी चाहिए।"