WTC फाइनल को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर अक्षर पटेल ने दी प्रतिक्रिया, ICC ने साझा किया वीडियो 

Picture Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Picture Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ भिड़ना है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के खेलने के बाद खिलाड़ियों के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना इतना आसान काम नहीं है। हालाँकि, इतने बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले ही खास प्लान बना रखा था। इसे आईपीएल के दौरान ही अंजाम दिया गया। इस बारे में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लाल गेंद से अभ्यास करने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी।

Ad

अक्षर ने टीम इंडिया की तैयारियों और इंग्लैंड की प्लेइंग परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए बताया,

भारत में आईपीएल के दौरान 40-45 डिग्री तापमान था और यहाँ हमने थोड़े गर्म कपड़े पहने हैं और इंग्लैंड में इस तरह के मौसम में खेलना अच्छा लगता है। आईपीएल के शुरू होने से पहले भी हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध WTC का फाइनल खेलना है और जब हम वहां गए तब भी हम रेड बॉल से प्रैक्टिस किया करते थे। आपके दिमाग में हमेशा रहता है कि आपको कब कैसे और कितना खेलना है। हालाँकि, दोनों फॉर्मेट अलग है तो थोड़ी दिक्कत जरूर होती है लेकिन हमारे पास अभी काफी समय बचा है। सभी खिलाड़ियों को इस मुकाबले की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और तैयारी भी अच्छी चल रही है।

बाएं हाथ के स्पिनर ने आगे बताया कि गेंद की परवाह किए बगैर महत्वपूर्ण यह है कि सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा,

हम सफेद गेंद से लाल गेंद में बदलाव कर रहे हैं। यह एसजी से ड्यूक गेंद में बदलाव करने के समान ही है। आपको अपनी प्रतिभा और कौशल का उपयोग करना होगा। आपको अपनी योजना को लागू करना होता है और गेंदबाजी लय हासिल करनी होती है। गेंद चाहे कोई भी हो, अगर आप सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं तो हम जरूर सफल होंगे।
Ad

इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी- अक्षर पटेल

बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने बताया कि इंग्लैंड में स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, यहाँ उनका रोल ज्यादा अहम होगा। जबकि भारत में इसका उल्टा होता है। हालाँकि, परिस्थितियां दोनों टीमों के लिए एक जैसी ही रहेंगी। हमारी टीम अब धीरे-धीरे इकट्ठा हो रही है तो उसके बाद ही प्लान तैयार किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications