भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के अरुंडेल शहर में मौजूद हैं, जहाँ सभी खिलाड़ी आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल के लिए अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बैच के अनुसार इंग्लैंड पहुंचे, जिसमें अंत में नंबर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का आया। कल शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने अभ्यास में पहली बार हिस्सा लिया, तो आज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने उनके जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर शमी का फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'देखिये कौन टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन करने के लिए अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब आया है।' आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने हाल ही में आईपीएल फाइनल में शिरकत की थी, जहाँ उनकी टीम गुजरात टाइटन्स को हार नसीब हुई। हालांकि फाइनल मैच खेलने वाले रविन्द्र जडेजा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे उनसे एक दिन पहले इंग्लैंड पहुँच गए थे। मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करते हुए उन्होंने पर्पल कैप भी हासिल की।BCCI@BCCILook who's joined #TeamIndia's training session here at the Arundel Castle Cricket Club.#WTC239989330Look who's joined #TeamIndia's training session here at the Arundel Castle Cricket Club.#WTC23 https://t.co/H6m90Vz9Pcमोहम्मद शमी ने इंग्लैंड पहुँचने से पहले साझा की थी इन्स्टाग्राम पोस्टलंदन रवाना होने से पहले मोहम्मद शमी ने एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर के फोटोज और वीडियो शेयर किए थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, 'ग्रेट ब्रिटेन के सफ़र पर निकल रहा हूँ, हजारों मिल दूर का सफ़र एक कदम से तय होगा।' उनकी इस पोस्ट और टीम इंडिया के जुड़ने पर दर्शकों ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया है और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए शुभकामाएं दी है। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद शमी ने पिछले कई सालों से रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा खतरा साबित भी हो सकते हैं।