WTC Final : 'मेरे हिसाब से कैमरन ग्रीन ने एक शानदार कैच पकड़ा', विवादित फैसले पर संजय मांजरेकर ने दी अपनी राय

Sanjay Manjrekar on Cameron Green catch (Image - Twitter)
Sanjay Manjrekar on Cameron Green catch (Image - Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023) के चौथे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) आउट थे या नहीं? इस सवाल पर अब एक विवाद पैदा हो चुका है। स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की गेंद पर गली में खड़े कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने शुभमन गिल ने एक कैच लिया, जिसमें कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि गेंद मैदान को छू गई थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दिया।

Ad

अंपायर के इस विवादित फैसले ने क्रिकेटिंग जगत को दो पक्ष में बांट दिया। एक पक्ष का मानना है कि शुभमन गिल आउट नहीं थे और दूसरे का मानना है कि अंपायर का फैसला सही था। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी दूसरे पक्ष में से हैं, जिनका मानना है कि अंपायर का फैसला सही थी और कैमरन ग्रीन ने एक शानदार कैच पकड़ा है।

शुभमन गिल के कैच पर संजय मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि,

"देखिए, अगर आप फ्रीज फ्रेम की बात करेंगे तो फिर विवाद पैदा हो जाता है। नीचे वाले कैचों को हमेशा मोशन (गति) में देखना चाहिए। हमने कई बार देखा है कि जब एक टप्पा खाने के बाद कैच लिया जाता है, तो सबकुछ बिल्कुल साफ नजर आता है। मैंने कैच को जब पूरे मोशन में देखा तो मुझे नहीं लगा कि उसमें कोई संदेह है। वो बहुत ही बढ़िया कैच था। मैं हमेशा मानता हूं कि नीचे वाले कैचों में हमेशा पूरा मोशन देखना चाहिए। पूरा मोशन ही आपको सबसे अच्छा आइडिया देगा कि यह कैच लिया है या नहीं।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"दर्शक फ्रीज किए हुए पिक्चर्स देख रहे हैं और कह रहे हैं कि गेंद का चमड़ा जमीन को छू गया है। लेकिन रियल टाइम और एक अच्छे मोशन में वह एक शानदार कैच लग रहा है। इसलिए, अगर आप मुझसे पूछेंगे कि वो कैच था या नहीं, तो मैं कहूंगा कि वो एक शानदार कैच था।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications