WTC Final : मिचेल स्टार्क ने टेस्ट चैंपियन बनने के बाद पत्नी एलिसा हीली के साथ मनाया जीत का जश्न, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें 

मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ
मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को 209 रनों से हारकर खिताब अपने नाम किया। अब ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम बन गई हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेटों में सभी आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी अहम रोल अदा किया। टेस्ट चैंपियन बनने के बाद स्टार्क अपनी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्रमुख सदस्य एलिसा हीली (Alyssa Healy) के साथ मैदान पर जश्न मनाते दिखाई दिए, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Ad

बता दें कि मैच के चौथे दिन जब स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तब एलिसा हीली स्टैंड्स में बैठकर उन्हें सपोर्ट करती नजर आई थीं। इस दौरान वह पेपर पर कुछ लिखती हुई भी दिखी थीं। रविवार को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कपल की कुछ तस्वीरें साझा की जो कि मैच के बाद की हैं। तस्वीरें में देखा जा सकता है कि स्टार्क पत्नी एलिसा के साथ जीत को एन्जॉय करते दिख रहे हैं और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। स्टार्क ने इस मुकाबले में कुल 4 विकेट लिए।

आईसीसी ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

खेल के दो सुपरस्टार। इन दोनों ने कितनी ICC ट्राफियां जीती हैं?
Ad

स्टार्क और हीली 15 अप्रैल, 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। यह जोड़ी हमेशा से एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद रहती है और फैंस को इनके बीच की यह बॉन्डिंग काफी पसंद है। तीन साल पहले स्टार गेंदबाज स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच को मिस करके मेलबर्न में हुए महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले में अपनी पत्नी को चीयर करने पहुंचे थे जो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था।

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने फाइनल मैच में दोनों पारियों में कुल चार विकेट अपने नाम किये, जबकि WTC में खेले 17 मैचों में उन्होंने 27.98 की औसत से 55 विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications