वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की तैयारियां (IND vs AUS) जोरों पर है। दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से यह खिताबी भिड़ंत शुरू होने वाली है। वहीं इस जोरदार टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के मजे लिए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्टीव स्मिथ के लिए मजेआईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों से यह पूछा गया कि स्टीव स्मिथ के लिए सबसे खराब गिफ्ट क्या होगा। इस सवाल का जवाब सभी प्लेयर्स ने दिया। जवाब की शुरुआत पैट कमिंस ने की उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ट्रेनिंग कैंसिल या उन्हें बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं है। वहीं इसके बाद मिचेल मार्श ने कहा कि उन्हें एक हफ्ते के लिए बल्लेबाजी नहीं करनी है।स्कॉट बोलैंड ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एक दिन के लिए ट्रेनिंग से छुट्टी दे दी जाए। वहीं इनसब से उलट उस्मान ख्वाजा ने बेस्ट प्रेजेंट स्टीव स्मिथ के लिए बताते हुए मार्नश लाबुशेन का नाम लिया। वहीं वीडियो के अंत में खुद स्टीव स्मिथ ने इसका जवाब दिया और सबसे खराब गिफ्ट के रुप में मार्नश लाबुशेन का नाम लिया। आईसीसी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 2 जून को अपना जन्मदिन मनाया था। वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल हैं। स्मिथ का फॉर्म भी हाल के समय में कमाल का रहा है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्मिथ बल्ले से धमाका करते हुए नजर आ सकते हैं।