मौजूदा समय में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दूसरे चरण का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। क्रिकेट के तमाम फैंस इस अहम मुकाबले पर अपनी नजरें जमाये हुए हैं। इस बीच अमेरिका के फेमस यूट्यूबर आईशोस्पीड जिनका असली नाम डैरेन वाटकिंस जूनियर है वह भी ओवल स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आये। स्पीड फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं।स्पीड अक्सर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम के जरिये अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं। इस दौरान अपनी पिछली कुछ लाइव स्ट्रीम्स के दौरान उन्होंने खुद को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फैन बताया था। WTC फाइनल मैच को देखने के लिए स्पीड विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी पहनकर पहुंचे थे। स्टेडियम से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच वाटकिंस जूनियर ने पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से मुलाकात की और साथ में तस्वीर भी खिंचवाई।आप भी देखें यह वीडियो:Samarth 🍥@iamstakeiShowSpeed in India jersey watching Whyrat Kohli play at WTC Final 🤯673iShowSpeed in India jersey watching Whyrat Kohli play at WTC Final 🤯 https://t.co/6g6GBxTvAuगौरतलब है कि एक बार लाइव स्ट्रीम के दौरान कोहली के फैंस और स्पीड ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर बताया था। इस दौरान स्पीड ने धोनी को लेकर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स भी किये थे।ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 296 रनों की बढ़तइस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ (121) और ट्रेविस हेड (163) के शतकों की बदौलत 469 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम 296 रनों पर ढेर हो गई। चौथे दिन लंच तक कंगारू टीम ने 6 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 374 रनों की हो गई है। एलेक्स कैरी 41 रन और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।