ऑस्ट्रिलियन क्रिकेट टीम (Aurstralian Cricket Team) के बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले अपने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का समय घोषित कर दिया है। उनके इस ऐलान ने फैंस को चकित कर दिया है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनके टीम के साथी खिलाड़ी उनके बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके लिए एक शब्द बोल रहे हैं।दरअसल, वार्नर ने अपने टेस्ट क्रिकेट में संन्यास को लेकर एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले सिडनी टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे। अगले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला टेस्ट मैच वॉर्नर का आखिरी मैच हो सकता है।इसी दौरान आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर उनसे जुड़ी एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में उनके टीम के साथी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों से वार्नर के बारे में एक-एक शब्द बोलने के लिए कहा गया जिसपर उन्होंने वार्नर के लिए पॉवरफुल, फायर, प्रभावशाली प्रतिस्पर्धी और उर्जा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ियों ने वार्नर के विकेटों के बीच में तेजी से भागने और उनके शॉट्स की भी तारीफ की। इस वीडियो को साझा करते हुए आईसीसी ने लिखा,डेविड वॉर्नर के बारे में टीम के साथियों ने अपनी बात रखी। View this post on Instagram Instagram Postफैंस आईसीसी द्वारा साझा की गई इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीयों के लिए डेविड वार्नर प्यार हैं। इस समय वो दुनिया के हर फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं। वहीं एक और फैन ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में वार्नर को ना देखना काफी दुखी करने वाला होगा लेकिन वो एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते रहें यह राहत होगी। बता दें, वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई बयान नहीं दिया है।