भारत के फेमस क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) इन दिनों इंग्लैंड में हैं। हर्षा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में कमेंट्री करने के लिए वहां गए हुए हैं। इस बीच मैच के दूसरे दिन उन्होंने दिग्गज फुटबॉलर कमेंटेटर पीटर ड्रुरी (Peter Drury) से खास मुलाकात की, जिसका एक वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये साझा की है। भोगले और ड्रूरी दोनों ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।बता दें कि पीटर ड्रूरी ने कई अहम फुटबॉल मुकाबलों में यादगार कमेंट्री की है। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान अर्जेंटीना के मैचों के दौरान उनकी कमेंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। क्रिकेट में जिस तरह भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान हर्षा भोगले की टिप्पणी जरूरी हो जाती है बिल्कुल उसी तरह अहम फुटबॉल मैचों में ड्रूरी की आवाज न हो तो फैंस को मजा नहीं आता।बता दें कि हाल ही में उन्होंने यूरोप लीग के फाइनल के दौरान खुलासा किया था कि हर्षा भोगले उनके हीरो हैं और वह जल्द ही लंदन में उनसे मुलाकात करेंगे। फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन दोनों दिग्गज आपस में मिले और साथ में कमेंट्री करते हुए काफी समय बिताया।इस दौरान ड्रुरी ने क्रिकेट के प्रति अपने लगाव और फैंस के बीच इसके उत्साह को लेकर बात करते हुए कहा,यह मेरे लिए ट्रीट है। ओवल एक सुंदर खेल का मैदान है। जब आज सुबह मैं यहाँ पहुंचा तो स्टीव स्मिथ ने दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली की बल्लेबाजी भी मुझे देखने को मिली। हालाँकि, मैं उन्हें और बल्लेबाजी करते देखना चाहता था। टेस्ट मैच में एक दिन में खेले जाने वाले 6-7 घंटे के खेल के दौरान फैंस का उत्साह बढ़ता और घटता रहता है जो कि इसे और भी ज्यादा रोमांचक बनाता है। View this post on Instagram Instagram Postपीटर ड्रुरी ने अपनी पसंदीदा क्रिकेट टीम के बारे में किया खुलासाकमेंट्री के दौरान हर्षा ने ड्रुरी से उनकी पसंदीदा क्रिकेट टीम को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब उन्होंने कहा, 'केंट काउंटी टीम और इंग्लैंड मेरी पसंदीदा क्रिकेट टीमें हैं। इन दोनों टीमों को सपोर्ट करते हुए मेरा उत्साह चरम सीमा पर पहुंच जाता है।'