भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साल 2013 के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ये सूखा इस साल खत्म हो सकता है। भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ द ओवल में 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेलना है। टीम इंडिया इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी और इसके लिए सभी खिलाड़ी खूब पसीना भी बहा रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक भी चालू है जिसका एक ताजा नमूना रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) के एक वीडियो में देखने को मिला।दरअसल, सोशल मीडिया पर आर. अश्विन और केएस भरत का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जो कि टीम इंडिया के फोटोशूट के दौरान का है। वीडियो में अश्विन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और वह भरत को उन्हें तेलगु भाषा सिखाने के लिए कहते हैं। वीडियो की शुरुआत में भरत अपने साथी खिलाड़ी अश्विन का स्वागत करते हैं। इसके बाद अश्विन उनसे पूछते हैं कि क्या आप फोटोशूट के लिए नर्वस हैं और ये सब आपको सही लगता है? इसके जवाब में भरत कहते हैं, 'मैं नर्वस नहीं हूँ और मैं वास्तव में चुनौती के लिए उत्सुक हूं।' फिर ऑफ स्पिनर अश्विन, भरत से उनके तेलगु फैंस को सन्देश देने के लिए कहते हैं।फिर भरत अपने सभी फैंस को टीम को सपोर्ट करने का आग्रह करते हैं और साथ में फैंस को ट्रॉफी को भारत में वापिस लाने की उम्मीद जताते हैं। इसके बाद अश्विन, भरत को तेलगु में उन्हें कुछ सिखाने के लिए कहते हैं। फिर भरत उन्हें तेलगु में कुछ वाक्य बोलकर बताते हैं जिन्हें अश्विन उनके पीछे दोहराते हैं।आप भी देखें यह वीडियो:Mission London: WTC Final 🔜@crikipideaAndhariki Namaskaram, Ellarukum Vanakkam.Some Tamil 🤝 Telugu connection from London, as @KonaBharat teaches @ashwinravi99 TeluguFull video will be out by afternoon. Stay tuned.5035516Andhariki Namaskaram, Ellarukum Vanakkam.Some Tamil 🤝 Telugu connection from London, as @KonaBharat teaches @ashwinravi99 TeluguFull video will be out by afternoon. Stay tuned. https://t.co/q5CJKoDnRwWTC के दूसरे चरण में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन36 वर्षीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और वह सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। अब तक खेले 13 मैचों में उन्होंने 19.67 की औसत से 61 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। फाइनल मुकाबले में भी फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।