न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में टीम इंडिया के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के उद्घाटन फाइनल में अपनी टीम का नेतृत्‍व करने को लेकर बेहद उत्‍सुक हैं। विलियमसन ने आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के परिचय की तारीफ की, जिसने टेस्‍ट क्रिकेट को दोबारा जीवित किया।आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्‍की करने वाली टीम न्‍यूजीलैंड ही थी जबकि भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे निरंतर और सफल रहा था। टीम इंडिया ने अगस्‍त 2019 से 17 टेस्‍ट खेले, जिसमें 12 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ नतीजा रहा।आईसीसी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें विलियमसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने टेस्‍ट चैंपियनशिप का संदर्भ देखा। यह असली उत्‍साह लेकर आया है। हमने जब पारी घोषित हुई तो देखा कि मुकाबला कितना कड़ा हुआ। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज में यह देखने को मिला। पाकिस्‍तान के खिलाफ हमारी सीरीज में जोरदार भिड़ंत के बाद नतीजे निकले और आपको जोखिम उठाने को हमेशा तैयार रहना होता है।'🗣 "It's really, really exciting to be involved in the final, obviously to win it would be that much better"One month out from the #WTC21 Final, anticipation is growing among the @BCCI and @BLACKCAPS stars🏆 pic.twitter.com/79uJx2RcQ2— ICC (@ICC) May 18, 2021विलियमसन का ध्‍यान विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले पर लगा है, जिसे वह बेहतरीन चुनौती मानकर चल रहे हैं। कीवी कप्‍तान ने कहा, 'फाइनल में शामिल होना बहुत उत्‍साहजनक है। इस मुकाबले को जीतना और भी शानदार रहेगा। जब भी आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यह शानदार चुनौती होती है। भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बहुत उत्‍साहजनक होता है।'बता दें कि न्‍यूजीलैंड की टीम साउथैम्‍प्‍टन पहुंच चुकी है। टीम इंडिया 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी। पहले भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में बीसीसीआई के बायो-बबल से जुड़ेगी। फिर इंग्‍लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम को दो सप्‍ताह के कड़े पृथकवास में रहना होगा।न्‍यूजीलैंड को ज्‍यादा फायदाबता दें कि टीम इंडिया की तुलना में न्‍यूजीलैंड को ज्‍यादा फायदा मिलने की उम्‍मीद है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड की टीम 2 जून से इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।टीम इंडिया की तुलना में न्‍यूजीलैंड के पास ज्‍यादा बेहतर मैच अभ्‍यास होगा। टीम इंडिया विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी 12 जून से शुरू कर पाएगी और उसके पास अभ्‍यास मैच खेलने का मौका भी नहीं होगा। ऐसे में कीवी टीम इंग्‍लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने की पूरी कोशिश करेगी और डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाना चाहेगी।