WTC Final : 'सभी 6 टेस्ट मैचों में खेलना चाहता हूँ', ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने जाहिर की अपनी इच्छा

Australia Training - ICC World Test Championship Final 2023
Australia Training - ICC World Test Championship Final 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच शुरू हो गया है। यह मैच भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), दोनों के लिए 50वां टेस्ट मैच है। पैट कमिंस के लिए एक वक्त ऐसा हुआ करता था, जब उनके लिए एक टेस्ट मैच खेलना भी मुश्किल लगता था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उम्मीद है कि वो अपने करियर के खत्म होने से पहले इस आंकड़े को दोगुना कर सकते हैं।

Ad

इंग्लैंड दौरे पर सभी 6 मैच खेलना चाहते हैं पैट कमिंस

डब्लूटीसी 2023 का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में दोनों कप्तान 4-4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे हैं। ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने इस मैच में जॉश हेजलवुड के फिट न हो पाने की वजह से स्कॉट बोलैंड को खेलने का मौका दिया, जबकि उनको उम्मीद है कि एशेज सीरीज के लिए जॉश फिट हो जाएंगे। वहीं, पैट कमिंस का कहना है कि वह इस इंग्लैंड दौरे पर डब्लूटीसी फाइनल समेत सभी 6 मैच खेलना चाहते हैं। इसके बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि,

"मेरा मतलब है कि यह एक संतुलन है। मैं पहले काफी परेशान (फिटनेस की वजह से) और थक गया था। लेकिन मैं वापस आया और मुझे लगता है कि मैंने सच में अच्छा काम किया है। लेकिन यह उपलब्धि (50वां मैच) किसी भी स्टेज पर आए, नि:संदेह चर्चा का विषय बन जाती है। मेरा लक्ष्य उन सभी 6 मैचों को खेलना है और उनमें हर दो टेस्ट मैचों के बीच थोड़ा ब्रेक है, इसलिए मुझे लगता है कि उसे मैनेज किया जा सकता है। कैमरन ग्रीन जितनी भी गेंदबाजी कर सकते हैं, उससे टीम को मदद मिलती है।"

डब्लूटीसी फाइनल खत्म होने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के दौरान 6 हफ्तों में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के लिए अपने तेज गेंदबाजों को सभी पांच मैचों में खिलाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हालांकि, पैट कमिंस, जो पहले अपनी फिटनेस की वजह से इतना परेशान थे कि एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाते थे, अब 50वां मैच खेल रहे हैं और इस इंग्लैंड दौरे पर होने वाले सभी 6 मैचों में खेलना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications