वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं इस प्रैक्टिस के बीच भारतीय टीम के दो युवा सितारे शुभमन गिल और इशान किशन एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। गिल और किशन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।शुभमन गिल और इशान किशन मस्ती करते आए नजरभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले से पहले आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन की तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों प्लेयर्स इन फोटोज में साथ में हंसते हुए और एक दूसरे से मजाक करते हुए दिख रहे हैं। फैंस को शुभमन और इशान की यह बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। इन दोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि शुभमन गिल और इशान किशन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए और एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में भी दोनों प्लेयर्स एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे। फैंस को भी इन दोनों के साथ की मस्ती की तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आता है।गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी कमर कस चुकी है। इस मुकाबले में शुभमन गिल का खेलना पक्का माना जा रहा है। पर इशान किशन को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस खिताबी मुकाबले में किशन को भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।