वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन फिर भी दूसरी पारी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, स्टीव स्मिथ ने अपनी दूसरी पारी के दौरान साइड स्क्रीन के बगल में लाल टी-शर्ट पहने एक दर्शक को हटाने के लिए कुछ देर मैच रुकवा दिया था। स्मिथ के मुताबिक उन्हें साइड स्क्रीन के बगल में लाल रंग की वजह से मैच और गेंद पर ध्यान में लगाने में दिक्कत हो रही थी। उसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्टीव स्मिथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।स्टीव स्मिथ को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोलस्टीव स्मिथ के इस कदम की काफी आलोचना की जा रही है और कई फैन्स ने 16 जून से शुरू होने वाले एशेज सीरीज में इंग्लैंड के समर्थकों को लाल रंग की टी-शर्ट्स पहन के आने के लिए का आग्रह किया है। आइए हम आपको कुछ ट्वीट्स दिखाते हैं, जिसमें इंग्लैंड के फैन्स अगले हफ्ते एजबेस्टन में शुरू होने वाले एशेज के पहले टेस्ट मैच में लाल टी-शर्ट पहनकर आने की बात कर रहे हैं।🏏Flashscore Cricket Commentators@FlashCricRumours rife that all 25,000 England supporters at Edgbaston next week will be wearing red t-shirts when Steve Smith comes out to bat. #WTC2023 #AUSvIND221Rumours rife that all 25,000 England supporters at Edgbaston next week will be wearing red t-shirts when Steve Smith comes out to bat. #WTC2023 #AUSvINDAlan m frost 🇺🇦@Alanmfrost1Watching the Australia v India Cricket 🏏 match. And Steve Smith gets a Indian supporter removed because of a Red T-shirt. Really!!! Will English supporters next week be wearing Red T-Shirt for the 1st day of the Ashes?1Watching the Australia v India Cricket 🏏 match. And Steve Smith gets a Indian supporter removed because of a Red T-shirt. Really!!! Will English supporters next week be wearing Red T-Shirt for the 1st day of the Ashes?हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो स्टीव स्मिथ के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने स्मिथ के बचाव में कहा कि, अगर आप गेंदबाज के हाथों के ठीक पीछे बैठे हुए हैं तो लाल टी-शर्ट पहनने की जरूरत ही क्या है?Nick Walters@NickWalters1In Steve Smith’s defence, why would you wear a red shirt when your sitting right behind the bowlers arm?!? 🤷🏻‍♂️ #WTCFinal #AusVIndIn Steve Smith’s defence, why would you wear a red shirt when your sitting right behind the bowlers arm?!? 🤷🏻‍♂️ #WTCFinal #AusVIndबहरहाल, मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों की मदद से 469 रन बनाए थे। उसका जवाब देने उतरी टीम इंडिया 296 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना चुकी हैं और बढ़त को बढ़ाकर 296 रनों तक पहुंचा चुकी है।