WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

Virat Kohli against Australia in WTC Final 2023 (Image - Twitter)
Virat Kohli against Australia in WTC Final 2023 (Image - Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ad

विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। डब्लूटीसी फाइनल मैच की दूसरी पारी में सातवां रन पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 रन पूरे कर लिए थे। इस लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 3,630 रन बनाए थे।

सचिन के बाद दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा रन बनाते थे, इसलिए उन्होंने अपने करियर में इस टीम के खिलाफ 2,434 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम मौजूद है। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,143 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में चौथा नाम चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी पसंद आती है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक इस टीम के खिलाफ 2,074 रन बनाए हैं। पुजारा के बाद इस लिस्ट में पांचवां नाम विराट कोहली का आ गया है। विराट अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 2037* रन बना चुके हैं।

डब्लूटीसी फाइनल मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है। भारत के पास 7 विकेट बाकी हैं। विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के बीच 118 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि पांचवें दिन इन दोनों की साझेदारी कितनी लंबी होती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications