भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत के लिए भारत के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोहली ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टेस्ट जर्सी और बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कितने बेताब हैं।इंग्लैंड पहुंच चुके हैं विराट कोहलीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक खिताबी भिड़ंत के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और जल्द ही मैदान पर प्रैक्टिस भी शुरू करते हुए नजर आयेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो फोटोज शेयर की है। विराट द्वारा शेयर की गई पहले फोटो में वह टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में विराट कोहली बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में ‘द व्हाइट्स’ लिखा और इसके साथ लाल और व्हाइट कलर की दिल की इमोजी भी लगाई है।Virat Kohli@imVkohliThe whites 🤍11575110283The whites ❤️🤍 https://t.co/D5DYs4Dxytआपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जमकर चला था। इस सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 53.25 के शानदार औसत से 639 रन बनाए। हालांकि विराट के इतने शानदार फॉर्म के बाद भी आरसीबी इस बार प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही टीम को बाहर होना पड़ा।विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में दो लगातार मैचों में दो शतक लगाया था। विराट के इसी शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करेगी। अगर विराट का बल्ला खिताबी भिड़ंत में चलेगा तो भारत के लिए यह मुकाबला अपने नाम करना काफी आसान हो जाएगा।