न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने बढ़ाई भारत की चिंता, WTC पॉइंट्स टेबल में लगा बड़ा झटका

Neeraj
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

WTC Points Table Latest Update: न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ) में भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम को 36 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत नसीब हुई है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुल जाने के बावजूद यह मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि, पहली पारी में मात्र 46 रन ही बना पाना भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। इस हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को बड़ा झटका लगा है।

Ad

अंक तालिका में हुआ भारत को नुकसान

इस मैच के शुरू होने से पहले तक भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 11 में से आठ मैच जीते थे और केवल दो में उन्हें हार मिली थी। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने दो पेनल्टी अंक गंवाने के बावजूद कुल 98 अंक अपने नाम करते हुए अंक प्रतिशत को 74.24 कर रखा था।

Ad

हालांकि, बेंगलुरु में हार मिलते ही समीकरण काफी तेजी से बदले हैं। अब भारत का अंक प्रतिशत घटकर 68.06 हो गया है। भारत को मिली इस तीसरी हार ने उनके लिए लगातार तीसरी बार फाइनल में जाने की राह मुश्किल कर दी है।

भारत की हार का श्रीलंका को होगा फायदा

12 मैचों में आठ जीत और एक ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास 90 अंक हैं और वे 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत की हार ने तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका को फायदा पहुंचाने का काम किया है। श्रीलंका ने अब तक खेले नौ में से पांच टेस्ट जीते हैं और चार में उन्हें हार मिली है। 60 अंक और 55.56 अंक प्रतिशत के साथ उन्होंने पहली बार फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

श्रीलंका को नवंबर के अंत में सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। यदि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे वाले प्रदर्शन को दोहरा दिया तो वे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के अपने दावे को और मजबूत कर सकते हैं। वर्तमान चरण में सर्वाधिक 18 मैच खेल चुकी इंग्लैंड केवल 43.06 की अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications