यश दयाल ने लव जिहाद और माफी के पोस्ट पर किया बड़ा खुलासा, इन्स्टाग्राम हैक होने का किया दावा

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जबरदस्त टीमों में से एक गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का प्रदर्शन पिछले दो सालों में शानदार रहा है। अपने पहले ही संस्करण में टीम ने टाइटल अपने नाम किया तो दूसरे सीजन में गुजरात उपविजेता टीम रही। लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद गुजरात के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) एक बड़ी समस्या में फंस गए हैं। हाल ही में उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से लव जिहाद से जुडी एक पोस्ट शेयर की गई जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर घेरे में लिया गया। लेकिन इसके तुरंत बाद उनके हैंडल से एक माफीनामा पोस्ट भी शेयर किया जिसके बाद कही सवाल भी खड़े होने लगे।

Ad

इन सभी के बावजूद यश दयाल ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बड़ा दावा करते हुए अहम खुलासा किया और लिखा कि, 'आज मेरे इन्स्टा हैंडल से दो स्टोरी पोस्ट की गई और दोनों ही मैंने नहीं की है। मैंने आधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी है कि मेरा अकाउंट किसी अन्य के द्वारा चलाया गया और वह स्टोरी भी पोस्ट की गई। मैं अपने इन्स्टाग्राम हैंडल को पाने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। मैं सभी समाज-समुदायों का सम्मान करता हूँ और जो भी फोटो आज शेयर की गई है मैरा उनपर किसी भी प्रकार का विश्वास नहीं है।'

यश दयाल के अकाउंट से किये गए लव जिहाद और माफीनामा पोस्ट

यश दयाल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऐसी विवादित तस्वीर शेयर हो गई, जिसके बाद बवाल मच गया है। हालाँकि, यश दयाल ने कुछ ही समय बाद अपनी इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा। इस विवादित तस्वीर के लिए उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए बताया कि उनसे यह गलती से शेयर हो गई थी। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों मैं उस स्टोरी के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूँ, जो गलती से शेयर हो गई थी। कृप्या, नफरत ना फैलाएं। मैं सभी धर्मों की इज्जत करता हूँ।

यश दयाल की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट
यश दयाल की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications